TNP DESK (टीएनपी डेस्क) :भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर की अब नंबर 4 का भार इंग्लैंड में कौन संभालेगा. इस खाली जगह के लिए पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने करुण नायर का नाम चुना है. 

अनिल कुंबले की राय

अनिल कुंबले का मानना है कि करुण नायर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए बेस्ट खिलाड़ी है .बता दें पहले नंबर 4 पर कोहली और उनसे पहले सचिन तेंदुलकर लंबे समय तक खेले हैं. उन्होंने करुण नायर की मानसिक मजबूती की सराहना की, जो उन्हें इस नंबर 4 पोजीशन के लिए बेस्ट बनता है. कुंबले ने यह भी कहा कि करुण ने जिस तरह का घरेलू मैच खेला है, उसे देखते हुए वह भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं.

करुण नायर का टेस्ट दौरा 

करुण नायर ने आखिरी बार आठ साल पहले भारत के लिए मैच खेले थे. जहां 2018 के इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बता दे चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपने रिकॉर्ड-तोड़ टेस्ट तिहरे शतक के बावजूद, नायर का रन छह मैचों में समाप्त हो गया, जिसमें उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए थे. करुण नायर का बल्लेबाजी करने का स्टाइल शानदार होता है, इसी वजह से उन्हें एक बार फिर से वापसी का मौका मिल सकता है.

केएल राहुल

केएल राहुल 58 टेस्ट में 3257 रन के साथ टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज है.जहां अब विराट के रिटायरमेंट के बाद 33 साल के केएल राहुल इंग्लैंड में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के बेस्ट खिलाड़ी माने जा रहे हैं. 

साईं सुदर्शन 

साईं सुदर्शन 23 साल के युवा बैट्समैन को इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बता दें साईं सुदर्शन 4 नंबर पर विराट कोहली की जगह बैटिंग कर सकते हैं, वही सुदर्शन इस फॉर्मेट में अपना एक अलग पहचान बना सकते हैं. खेलने का तरीका थोड़ा अलग है, बता दें सुदर्शन ने अपने करियर में 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 शतक और 1957 रन बनाए हैं .