टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): श्रीलंका में होने वाली महिला एशिया कप के लिए भारतिय टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है. यह टूर्नामेंट 19 जुलाई से श्रीलंका में खेला जाएगा. फिलहाल भारतीय टीम चेन्नई में दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ चल रही टी-20 का सीरीज खेल रही है.
IND-W squad T20 Asia Cup 2024: H Kaur (c), S Mandhana (vc), S Verma, D Sharma, J Rodrigues, Richa Ghosh (wk), Uma Chetry (wk), P Vastrakar, A Reddy, R Singh Thakur, D Hemalatha, A Sobhana, R Yadav, S Patil, S Sajeevan
— Cricket.com (@weRcricket) July 7, 2024
Reserves: S Sehrawat, S Ishaque, T Kanwer, Meghna Singh.
इन्हें किया गया चयन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन.
रिजर्व खिलाड़ी:
वहीं रिजर्व खिलाड़ियों में श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह शामिल है.
ग्रूप ए में भारतीय टीम को किया गया शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में शामिल किया गया है. इसी ग्रूप में तीन औऱ टीम को शामिल किया गया है. जिसमें पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात औऱ नेपाल शामिल है. वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच यानी 19 जुलाई को खेला जाना है. इसके बाद भारतीय टीम का दूसरा मैच 21 जुलाई को यूएई और 23 जलाई को नेपाल से होगा. वहीं जो भी टीम इस गुर्प के शीर्ष और दूसरे नंबर पर रहेगी वहीं टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वहीं एशिया कप का सारा मैच रंगिरी दांबुला अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेंगा.
Recent Comments