टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने वाली है. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के साथ होने वाला है. सभी 10 टीमों के कप्तान भी फाइनल हो चुके हैं. लेकिन आईपीएल के शुरू होने से 2 दिन पहले ही मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने टीम के कप्तान में हेर-फेर कर दिया है. अब मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं, सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या 23 मार्च को होने वाले मुंबई इंडियंस (MI) का पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे.

19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हार्दिक पांड्या ने इस बात की जानकारी दी कि, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में वे कप्तानी नहीं करेंगे. 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले इस मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे.

दरअसल, दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है. पिछले आईपीएल सीजन में हुए मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण पांड्या पर यह प्रतिबंध लगा था. जिसे इस सीजन मुंबई इंडियंस के पहले मैच में लागू किया जा रहा है. हालांकि, 23 मार्च के बाद होने वाले मुंबई इंडियंस के अन्य मैचों में फिर से टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को ही सौंप दी जाएगी.

मुंबई इंडियंस का शेड्यूल

मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. जिसके बाद दूसरा मैच 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ और तीसरा मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला जाएगा. वहीं, 15 मई को मुंबई इंडियंस आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी.