टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को सरजमीं लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस कड़ी में एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट बारबाडोस भी पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड चैंपियंस भारतीय टीम कल यानी गुरूवार की सुबह 6 बजे तक दिल्ली पहुंच सकती है. वहीं सबसे खास बात यह है कि टीम जैसे ही दिल्ली पहुंची है. सबसे पहले खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. जिसके बाद कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
दिल्ली आते ही प्रधानमंत्री ने मिलेगी सभी खिलाड़ी
यहां ध्यान रहे कि 19 नवंबर 2023 की रात जब भारतीय टीम वंडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच हार गई थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया था. साथ ही यह कहा था कि आप सभी खिलाड़ियों से जल्द मुलाकात होगा. अब जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत गई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के इस खुसी मे भी भाग लेगें. साथ ही साथ उन्हें सम्मानित करेंगे. वहीं आपकों बता दें कि भारतीय टीम को जिस चार्टर्ड फ्लाइट से इंडिया लाना है, उसके लिए एयर इंडिया ने फ्लाइट का स्पेशन नाम 'एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)' रखा गया है.
BCCI ने पोस्ट कर दी जानकारी
It's coming home 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/Pxx4KGASb8
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
BCCI ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल आज बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडिया डाला है, जिसमें लिखा गया है It's coming home साथ ही वर्ल्ड कप ट्राफी का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के पोस्ट होते ही फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.
29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइल जीता था भारत
बात दें कि 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसमें टीम ने 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया था. रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम न 20 ओवरों में केवल 169 रन ही बोर्ड पर बना सकी थी और भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. इसके बाद भारतीय टीम को सोमवार यानी 1 जुलाई तक भारत वापस आना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हो गया. लेकिन अब टीम इंडिया की वापसी के लिए एयर इंडिया के द्वरा चार्टर्ड फ्लाइट बारबाडोस भेज दिया गया है. उम्मीद है जल्द ही भारतीय टीम भारत की सरजमीं पर कदम रखेगी.
Recent Comments