धनबाद (DHANBAD) : कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनी के लोग रांची के लगभग दो दर्जन अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे. धनबाद के पांच अस्पतालों को भी सूचीबद्ध किया गया है. इस सूची में बोकारो के तीन और जमशेदपुर के दो अस्पताल शामिल हुए है. कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने सूचीबद्ध अस्पतालों को रिवाइज किया है. संख्या बढ़ा दी गई है. यह संख्या अब 446 तक पहुंच गई है. इन अस्पतालों में कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों के कर्मी, सेवानिवृत कर्मी इलाज करा सकते है. इन अस्पतालों में कार्यरत सेवानिवृत्ति अधिकारी, गैर अधिकारी, उनकी पत्नी,आश्रित, कोल इंडिया लिमिटेड, उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी उनके आश्रित को यह  सुविधा मिलेगी. 

सूचीबद्ध सभी अस्पताल शहर में लागू सीजीएचएस दरों या अस्पतालों की अपनी दरों के अनुसार, जो मिनिमम होगा पर अस्पताल सेवा देंगे. केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) द्वारा समय-समय पर लागू और स्वीकृत दरों के मुताबिक विशिष्ट शहरों के लिए शुल्क लिया जाएगा या अस्पताल की अपनी दरें, जो काम होगी, वह लिया जाएगा. उन शहरों में जहां सीजीएचएस की दर लागू और स्वीकृत नहीं है, इन अस्पतालों के लिए दरों का आधार उस राज्य की राजधानी में लागू दर होंगी. 

हालांकि यदि उस राज्य की राजधानी में कोई अनुमोदित दर उपलब्ध नहीं होंगी, तो कोलकाता में लागू दर या अस्पताल की अपनी दरें, जो भी काम हो, लागू होगी. हाल के दिनों में कोल इंडिया ने कई बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ अनुबंध किया है. यह अलग बात है कि कोल इंडिया में रेगुलर कर्मचारियों की संख्या दिन-प्रतिदिन घट रही है. ऐसा प्राइवेट प्लेयर्स की एंट्री की वजह से हो रहा है. बावजूद कोल  इंडिया कार्यरत कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों को लाभ के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो