टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): धनबाद की अनंदिता किशोर का चयन अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली धनबाद की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. ऑलराउंडर अनंदिता मलेशिया में 15 दिसंबर से शुरू होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
अनंदिता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और कोच चंद्र मोहन झा को दिया है. उन्होंने बताया कि परिवार ने हमेशा उनका समर्थन किया, जिससे वह क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाईं. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाली अनंदिता ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया. उनके ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें कई बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, जिसने उन्हें अंडर-19 टीम में जगह दिलाई. बता दें कि धनबाद के गोविंदपुर की रहने वाली अनंदिता के पिता मनीष सिंह कांट्रेक्टर हैं, जबकि उनके भाई बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. अनंदिता का कहना है कि उनका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट में देश का मान बढ़ाना है.
15 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान मैच
भारतीय महिला टीम एशिया कप के ग्रुप ए में शामिल है, जहां पाकिस्तान और नेपाल की टीमें भी हैं. टीम अपना पहला मैच 15 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ क्वालालंपुर में करेगी. जबकि 17 दिसंबर को भारत का मुकाबला नेपाल से होगा.
भारतीय टीम का स्क्वॉड
भारतीय टीम की कप्तान निक्की प्रसाद और उपकप्तान सनिका चलके हैं. अन्य खिलाड़ियों में अनंदिता किशोर, जी. तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिथा वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसोदिया, केसरी दृथी, आयुषी शुक्ला, शबनम, और नंदना एस शामिल हैं. वहीं स्टैंडबाई में हर्ली गाला, हैप्पी कुमारी, जी. काव्याश्री और गायत्री सुरवास खिलाड़ी हैं.
Recent Comments