मोतिहारी (MOTIHARI) : मोतिहारी में महागठबंधन द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान मोतिहारी के जानपुल चौक पर जमकर हंगामा हुआ. राजद नेता मनोज गुप्ता और सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस शिवम धाकड़ के बीच तीखी बहस हुई. राजद नेता मनोज गुप्ता और उनके समर्थक मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ जानपुल चौक पर यातायात अवरुद्ध कर रहे थे. राजद कार्यकर्ताओं ने जानपुल चौक पर बांस-बल्ली लगाकर यातायात को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया था. जैसे ही सदर एसडीपीओ आईपीएस शिवम धाकड़ को सूचना मिली, वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग हटाकर जाम को खुलवाया, जिसके बाद राजद नेता मनोज गुप्ता और आईपीएस के बीच तीखी बहस हुई.
राजद नेताओं ने पुलिस से गिरफ्तार करने की भी बात करने लगे. इस दौरान राजद नेता मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन इस लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन नहीं करने दे रहा है और लोगों को जबरन सड़क से हटाया जा रहा है
जब इस पूरी घटना के बारे में सदर एसडीएम श्वेता भारती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोगों ने जबरन बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दी थी. जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. जिसे हटा दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.
Recent Comments