टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP DESK): भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस फैसले का ऐलान किया. अश्विन ने कहा, "यह इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरे सफर का आखिरी दिन है. मैंने इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया और टीम के साथियों के साथ कई यादगार पल साझा किए."

अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए रोहित- कोहली

जब अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा की उसके बाद से कई भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब मैं टीम के साथ आ रहा था तो अश्विन ने मुझे अपने रिटायरमेंट की बात बताई थी. जिसके बाद मैने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया था. रोहित शर्मा ने आगे कहा कि अगर कोई खिलाड़ी फैसला लेता है तो उसका सम्मान करना चाहिए.

इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहनी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि - मैंने आपके साथ 14 वर्षों तक खेला है और जब आपने मुझे बताया कि आज आप रिटायरमेंट ले रहे हैं, तो इससे मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेलने के उन सभी वर्षों की यादें मेरे सामने आ गईं. मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से पीछे नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आपके परिवार के साथ आपके जीवन में और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएँ. आपके और आपके करीबियों के प्रति बड़े सम्मान और ढेर सारे प्यार के साथ. हर चीज़ के लिए धन्यवाद दोस्त

अश्विन का 14 साल का गौरवशाली करियर

आपकों बता दें कि अश्विन ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच से अपना डेब्यू किया था. उन्होंने कुल 287 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने कुल 765 विकेट चटकाए है. वह भारत के लिए अनिल कुंबले (956 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले ने अपने करियर में कुल 956 विकेट लिए है. वहीं रविचंद्रन अश्विन की बात करे तो उन्होंने 765 विकेट लिए है. बात उनके बल्लेबाजी की करे तो बल्ले से भी उन्होंने 6 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 3,503 टेस्ट रन बनाए. वहीं आपकों बता दें कि अश्विन के नाम टेस्ट करियर में कुल 37 फाइव विकेट हॉल है, जो कि किसी भी भारतीय गेंदबाज से काफी अधिक है.