रांची (RANCHI): FIH हॉकी ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है. दूसरा मुकाबला जापान और चेक रिपब्लिक की टीम के बीच खेला गया. मुकाबले में जापान ने 2-0 से जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि के तौर पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे. मुकाबले की शुरुआत के 4 मिनट पर ही सुजुकी म्युई ने गोल दाग कर जापान को 1-0 से बढ़त बना ली. सेकंड क्वाटर के मैच में एक भी गोल नहीं हुआ. वहीं, थर्ड क्वाटर में पेनालिटी स्ट्रोक का फायदा उठाते हुए 40वें मिनट ओइकावा शिहोरी ने गोल किया.
वहीं जीत के बाद जापान के कोच ने कहा कि हमने बेहतर खेल दिखाया है. उन्होंने कहा कि हमने गोल के कई मौके बनाएं लेकिन गोल कर नहीं पाए. वहीं अपने अगले मुकाबले के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि हमारा अगला मुकाबला जर्मनी के साथ है. लेकिन हमे अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पुरा भरोषा है. वहीं चेक रिपब्लिक की कप्तान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने अपना बेहतर खेल दिखाया है. आगे भी कोशिश करेंगे की हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करे. हमारी टीम ने आज के मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन कभी-कभी अच्छे प्रदर्शन के साथ किशमत की भी जरूरत होती है. जो आज हमारी नहीं थी. लेकिन अगले मुकाबले में हमारी टीम अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी.
Recent Comments