गिरिडीह :- सोमवार की अहले सुबह पारसनाथ और निमियाघाट रेलवे स्टेशन के बीच हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने से एक व्यक्ति करंट के चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह युवक को करंट की चपेट से हटा कर तुरंत डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च स्तरीय इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान देवेंद्र सिंह 39 वर्ष, पिता लोकनाथ सिंह जो निमियाघाट के लोहेडीह गांव का निवासी है.

पारसनाथ और निमियाघाट के बीच हाई टेंशन तार के टूट कर गिर जाने की सूचना पर रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. रेलवे के हाई टेंशन तार टूट जाने से धनबाद गया रेल खंड में रेल परिचालन लगभग 2 घंटे 20 मिनट तक बाधित रहा. जिसमें 12301 और 12314 राजधानी एक्सप्रेस भी प्रभावित हो गई और पारसनाथ रेलवे स्टेशन में ही दोनों गाड़ियों को खड़ा कर दिया गया. तार की मरम्मती के बाद रेल परिचालन सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया हैं.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह