टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने फॉलोऑन से बचते हुए संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 193 रन पीछे है. बता दें कि दिन के अंत में आकाश दीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. एक समय था जब भारतीय टीम 213 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा चुकी थी और भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की आवश्यकता थी. ऐसे में आकाश दीप और बुमराह ने बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से बचा लिया है.
बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जिसमें स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शानदार पारियां खेलीं थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6, सिराज 2, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए. जिसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 51 रन में अपने 4 विकेट गवा दिए थे. भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण 84 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की अहम पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए, वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 और नाथन लायन तथा जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट हासिल किया.
दोनों टीमों के प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.
Recent Comments