खूंटी(KHUNTI): जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुन कर कोई भी चौक जाएगा. खूंटी के तोरपा इलाके के एरमेरे गाँव में मजदूरों के बीच नकली नोट बाटा गया है.वह भी किसी आम इंसान के द्वारा नहीं बल्कि सरकारी काम के बदले मजदूरी के रूप में मनोरंजन बैंक का पैसा सभी को धरा दिया गया. जब मजदूरों को जानकारी मिली की पैसा नकली है इसके बाद ग्राम प्रधान और वन विभाग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है.
बता दे कि ग्राम प्रधान बेर्नाड आइंड ने इस मामले पर बताया है कि वनरक्षी राहुल कुमार महतो ने उन्हे यह पैसा दिया था. गांव में वन विभाग के द्वारा 25000 पौधारोपण किया जा रहा है. जिसमें गाँव के ही मजदूरों को लगाया गया. काम पूरा होने के बाद मजदूरों को उनका पैसा देना था.इस बीच ही जब वन विभाग से मजदूरों के पैसे का भुगतान करने की बात कही तो वनरक्षी राहुल कुमार ने उन्हें एक बंडल 200 का नोट दिया. जिससे मजदूरों का भुगतान हो जाए. लेकिन शाम होने की वजह से देखा नहीं की वह असली नोट है या नकली.
जब पैसा मजदूरों के बीच बाट दिया गया इसके बाद मजदूरों ने जब इन नोटों को स्थानीय दुकानों में खर्च करने की कोशिश की, तो उन्हें यह पता चला कि ये नोट चलन में नहीं हैं. मजदूरों ने इसे एक बहुत बड़ा मजाक और अपमानजनक व्यवहार बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत से काम किया, लेकिन बदले में नकली नोट देकर उनके साथ धोखा किया गया.
प्रभारी वनरक्षी अविनाश लुगुन का कहना है कि मनोरंजन बैंक के नोट का मामला चौकने वाला है. इसके बीच कुछ लोगों की साजिश हो सकती है. विभाग कभी भी मजदूरी भुगतान के लिए किसी को पैसा नहीं देती है. विभाग खुद से पैसे का भुगतान करती है. इस मामले में जांच किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments