टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर ने आज अपने सारे फैंस को निराश कर दिया है. दरअसल आज भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट  से अपना एक वीडियो पोस्ट किया. अपने एक मिनट 17 सेकेंड के वीडियो में शिखर धवन ने कहा- नमस्कार! आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना. वह अब पूरा हो गया है. इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी...मदन शर्मा जी, जिनके अंडर में मैंने क्रिकेट सीखी. शिखर के इस वीडियो में ही उन्होंने अपने इंटरनेशल और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास ले लिया है.

2010 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

38 साल के धवन ने अंतर्राष्ट्रीय जगत में अपना डेब्यू 2010 में किया था. 2010 से लगातार अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से वे भारतीय टीम के एक सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित रहे. अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने कुल 34 टेस्ट मैच 40.61 के औसत से धवन ने 2315 रन बनाए, 167 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ओडीआई मैच 44.11 के औसत से 7436 रन बनाए और 68 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में  27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं.

शिखर धवन की यादगार पारिया

बात अगर गब्बर के यादगार पारियों की करे तो. उन्होंने कई सारे मैच ऐसे खेले है जिनमें उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई है. शिखर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के 3 साल बाद यानी 2013 में टेस्ट खेलने का मौका मिला. उस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 गेंद में 187 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपने पहले टेस्ट डेब्यू मैच में 187 रन बनाए थे.

वहीं 2013 के चैंपियंस ट्राफी के पहले ही मैच में शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंद में 114 रन बनाए थे. जो कि भारतीय टीम और खुद धवन के लिए सबसे यादगार पारी रही है. उसे मैच में शिखर के 114 रन ने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

इसके साथ ही उन्होंने 2019 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेला था. अपने आखिरी वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी. इस मैच में गौर करने वाली बात यह थी, की शिखर धवन का इस दिन अंगूठे में फ्रैक्चर था. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी.

आईपीएल में दिख सकते है शिखर

अपने सन्यास की घोषणा में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे इंटरनेशल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्याष ले ली है. हालांकि उन्होंने आईपीएल को लेकर कुछ भी घोषणा नहीं की है. ऐसे में सारे फैंस के लिए खुशी की बात है कि वे 2025 में होने वाले आईपीएल में खेल सकते है. बता दें कि आईपीएल में शिखर पंजाब सुपर किंग्स की तरफ से खेलते है. हालांकि 2024 में उन्होंने अपने पहले मैच के बाद बाहर बैठना पड़ा था. वे लगातार अपने चोट के वजह से परेशान थे. उम्मिद है कि जल्द ही वे आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.