टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : पेरिस ओलिंपिक के 11 वे दिन भारत के लिए काफी खास है. आज भारत के दो स्टार खिलाड़ियों ने अपना क्वालीफाई राउंड क्लीयर कर लिया है. औऱ जीत की ओर अपना एक कदम बढ़ा दिया है. वहीं खिलाड़ी की इस जीत के बाद से भारत को मेडल जीतने की उम्मीद और अधिक बढ़ गई है. फिलहाल भारत के दो खिलाड़ियों ने अपना क्वालीफाई कर लिया है. वहीं रात में हॉकी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा.

नीरज ने फेका सीजन का बेस्ट थ्रो

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा जिनसे पूरे भारतीय को उम्मीद है कि इस पेरिस ओलिंपिक में वह गोल्ड जीत कर आएंगे. इसी बीज ओलिंपिक के 11वें दिन नीरज फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि नीरज से अपने पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर जेवलिन थ्रों किया. जो इस सीजन का नीरज का सबसे बेस्ट थ्रो है. अपने इसी थ्रो के साथ नीरज फाइनल में प्रवेश कर गए है. नीरज के साथ ही ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स औऱ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

विश्व चैम्पियन यूई सुसाकी को हराया

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मैंच में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 50 किलो ग्राम वेट कैटगरी में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की वर्ल्ज चैम्पियन रही युई सुसाकी को 3-2 से मात दी है. बता दें कि शुरूआती समय में यूई सुसाकी भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट से आगे चल रही थी. लेकिन अंत के 15 सेकेंड में विनेश ने पूरी बाजी ही पलट दी औऱ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.