टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): पेरिस ओलिंपिक्स में भारत की बेटी मनु भाकर ने लगातार दूसरी बार देश का नाम रौशन किया है. दरअसल मनु भाकर वो पहली खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीता है. बता दें कि मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में कोरियाई जोड़ी को 16-10 के अंतर से हराया. 

 

बता दें कि रविवार को भारतीय शूटर मनु भाकर ने ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उन्होंने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड मेडल जीता था. उनके साथ ही कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता था.

12 साल बाद भारत को मिला  मेडल

बता दें कि भारत को शूटिंग में आखिरी ओलिंपिक मेडर 2012 में मिला था. जिसके बाद से भारत के पास शूटिंग में एक भी मेडल नहीं था. इसके बाद करीब 12 साल बाद मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलिंपिक्स में मेडल दिलाया है. बताते चले कि सबसे पहले भारत के तरफ से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 में सिल्वर मेडल जीता था. उनके बाद अभिनव बिंद्र ने 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और उसी साल गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लेकिन एक बार भी किसी भी महिला ने एयर शूटिंग में मेडल नहीं जीता था, मनु भाकर वह पहली महिला है जिन्होंने भारत के लिए इस ओलिंपिक में अपना पहला मेडल जीता है.