टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक ओर पाकिस्तान भारत से बार-बार सीरीज खेलने की बात करता है दूसरी ओर आईसीसी से भारत की शिकायत करता है. जी हां, मामला ये है कि आईसीसी ने आईपीएल के लिए ढाई महीने का विंडो दिया था. आईसीसी ने ये विंडो अपने फ्यूचर प्लान के तहत दिया है. विंडो मिलने से अब हर साल मार्च के अंतिम हफ्ते से जून के पहले हफ्ते के बीच आईपीएल होगा. इस दौरान कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला जाएगा. आईसीसी के इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले के प्रति नाराजगी जताई है.  

PCB ने की आईसीसी से शिकायत

पाकिस्तान बोर्ड ने इसे लेकर आईसीसी से शिकायत कर दी है. दरअसल, पीसीबी ने सुझावी लहजे में शिकायत करते हुए कहा है कि दुनिया टी-20  लीग की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसका असर सीधे तौर पर इंटरनेशल क्रिकेट पर और फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स पर पढ़ रहा है.  PCB ने मांग की है कि इंटरनेशनल क्रिकेट पर टी-20 लीग के बढ़ते प्रभाव का मूल्यांकन किया जाना चाहिए. इसके लिए एक समिति का गठन होना चाहिए, जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट तैयार कर पेश करें. बता दें कि अभी आईसीसी का आखिरी फैसला होना बाकी है. बर्मिंघम में 25 और 26 जुलाई को आईसीसी की एनुअल मीटिंग होनी है. इसी दौरान इस फैसले का आधिकारिक एलान हो सकता है.