पटना (PATNA):
बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए बिहार सरकार ने एक नई पहल की है. राज्य में पहली बार ‘पिंक बस सेवा’ की शुरुआत की जा रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित 1 अणे मार्ग से इन पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

महिलाओं के लिए सुरक्षित और सशक्त यात्रा का माध्यम

यह पिंक बस सेवा विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित होगी, जिससे वे बिना किसी असुविधा या डर के यात्रा कर सकें. इन बसों में महिला चालकों और परिचालकों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि महिलाओं को यात्रा के दौरान अधिक सुरक्षित और सहज अनुभव मिल सके.
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने इस मौके पर कहा कि “हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और पिंक बस सेवा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हम चाहते हैं कि राज्य की महिलाएं आत्मविश्वास के साथ कहीं भी आ-जा सकें.”
प्रारंभिक चरण में ये पिंक बसें पटना समेत कुछ प्रमुख शहरों में चलेंगी, लेकिन आने वाले समय में इसे राज्य के अन्य जिलों में भी विस्तार देने की योजना है. इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, GPS ट्रैकिंग और आपातकालीन अलार्म जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं.
महिला यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे महिलाओं की सार्वजनिक परिवहन में भागीदारी और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि होगी.