टीएनपी डेस्क (TNP DESK): 25 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए यह साल चुनौतीपूर्ण रहा है. लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे शॉ को आईपीएल 2024 में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ियों को खरीदा, लेकिन शॉ का नाम अनदेखा रह गया.

जिसका सबसे महत्वपूर्ण कारण उनका खराब फिटनेस और कमजोर फॉर्म है. इसी का नतिजा था कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. इसके बावजूद किसी भी टीम ने उनमें रुचि नहीं दिखाई. विशेषज्ञों का मानना है कि मैदान के बाहर उनके व्यवहार और फिटनेस से जुड़ी समस्याओं ने उनके करियर पर असर डाला है. अपने करियर की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे पृथ्वी का कई वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वारय हो रहा है, जिसमें वे या तो रो रहे है या फिर उनकी आलोचना की जा रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सहित अन्य जानकारों ने उनके एटिट्यूड को भी जिम्मेदार ठहराया.

केविन पीटरसन ने दी सलाह

इसी बीच जब सभी लोगों ने पृथ्वी शॉ का साथ छोड़ दिया है तो इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शॉ की प्रतिभा की सराहना की है. केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें पीटरसन पृथ्वी को सोशल मीडिया से दूर रहने और फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "खेल में वापसी की कई प्रेरणादायक कहानियां हैं. अगर शॉ के आसपास सही लोग हैं, तो उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने और फिटनेस पर काम करे. इससे वह अपनी पुरानी सफलता फिर से हासिल कर सकते हैं." किशोरावस्था में टेस्ट शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ को अब अपनी ऊर्जा पूरी तरह से फिटनेस सुधारने में लगानी होगी.