साहिबगंज (SAHIBGANJ) : कहते हैं जिसे भगवान मारना चाहे उसे कोई नहीं बचा सकता, लेकिन जिसे भगवान बचाना चाहे उसे कोई नहीं मार सकता. आए दिन हमें अलग-अलग जगहों से ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जहाँ लोग मौत के चंगुल से बाहर निकल आते हैं. एक ऐसी ही तस्वीर साहिबगंज रेलवे स्टेशन से सामने आयी है. जहां रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक महिला यात्री की जान बचा ली. घटना के बाद, महिला कांस्टेबल का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर जिसने भी यह वीडियो देखा, उसने उक्त महिला कांस्टेबल का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

झारखंड के मालदा रेल मंडल स्थित साहिबगंज जिले के रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत एक बेटी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम की है. यह दावा सच साबित हुआ है कि भारतीय रेलवे सुरक्षा बल न सिर्फ यात्रियों को सुरक्षा देने का दावा करता है बल्कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. इसकी बहादुरी का जीता जागता उदाहरण इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है. सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वीडियो क्लिप को देखिए और देखिए कि कैसे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने चलती ट्रेन संख्या 53030 (भागपुर-अजीमगंज पैसेंजर) से उतर रही एक महिला की न सिर्फ जान बचाई. बल्कि उक्त महिला को बचाने के चक्कर में वह खुद प्लेटफॉर्म पर गिर गई.

वीडियो क्लिप में साफ दिख रहा है कि एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में अपना संतुलन खो देती है. इसी क्रम में आरपीएफ महिला कांस्टेबल द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर उस महिला की जान बचाई गई. साहिबगंज स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से, अपनी जान जोखिम में डालकर, महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और एक संभावित जानलेवा दुर्घटना को टाला - यह वास्तव में साहिबगंज की महिला कांस्टेबल द्वारा किया गया एक सराहनीय कार्य है.

बहरहाल, घटना टलने के बाद साहिबगंज रेलवे स्टेशन से लेकर जिले के कई इलाकों और यहां तक ​​कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. हम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा दिखाए गए साहस और कर्तव्य भावना को सलाम करते हैं और यात्रा के हर कदम पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. बहरहाल, महिला यात्री की जान बचाने के बाद, वह तुरंत घटनास्थल से स्टेशन परिसर से बाहर लंगड़ाते हुए अपने गंतव्य के लिए चली गईं.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर