पटना (PATNA): बिहार में चुनावी सरगर्मी अभी से ही देखने को मिल रही है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध अब सड़क पर उतरकर विपक्ष करने लगा है और बिहार बंद के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे थे. इसी कड़ी में राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर कड़ा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी को जनता के असली मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है, वो सिर्फ पिकनिक मनाने बिहार आए थे और अपना फोटोशूट कराकर लौट गए हैं. 

सम्राट चौधरी ने INDIA गठबंधन के बंद को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए कहा कि जनता इस तरह की दिखावटी राजनीति को अब पहचान चुकी है, साथ ही उन्होंने आगे कहा, "विपक्ष के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है, सिर्फ हंगामा करना ही इनका काम है."
वहीं बिहार सरकार द्वारा गठित युवा आयोग पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि,"आज जब सरकार युवाओं के लिए ठोस नीति और मंच बना रही है, तब विपक्ष को मिर्ची लग रही है." उन्होंने आगे कहा कि यह आयोग राज्य के युवाओं की समस्याओं को सुनने, समझने और उनके समाधान के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगा. साथ ही विपक्ष पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि जब उनके शासन में युवाओं की बेरोजगारी चरम पर थी, तब उन्होंने ऐसा कोई आयोग क्यों नहीं बनाया था.