TNP DESK: पूरे भारत में अभी क्रिकेट का महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है.बता दे आईपीएल हमेशा से अपने ग्लैमर, एक्शन और रोमांच के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने फैंस के साथ-साथ टेक्नोलॉजी प्रेमियों को भी हैरान कर दिया है, और वो है एक रोबोट डॉग की एंट्री.

क्या है ये रोबोट डॉग?

 हाई-टेक रोबोट डॉग, जो हूबहू असली कुत्ते की तरह ग्राउंड पर दिखता है ,और चलता है.बता दे Boston Dynamics के 'Spot' रोबोट से इंस्पायर है. इसे स्पेशियली आईपीएल के मैच के टाइम ग्राउंड पर सुरक्षा निगरानी, ग्राउंड मॉनिटरिंग और फैन एंगेजमेंट के लिए लाया गया है.इस रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कैमरा सिस्टम, सेंसर्स और लाइव डेटा ट्रांसफर की सुविधा है.

रोबोट डॉग का जॉब क्या है? 

रोबोट डॉग 360डिग्री की निगरानी रख सकता है.यह मैदान की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.वही फैंस से इंटरैक्शन और मैच के दौरान फैंस के साथ सेल्फी लेता है और रिएक्शन देता है. साथ ही साथ खिलाड़ियों की भी मदद करता है,जहां प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों को बॉल लौटाने जैसे काम करता है.सबसे खास बात ये है कि यह लाइव ब्रॉडकास्ट भी करता है. मैदान का अनोखा एंगल दिखाने के लिए कैमरा व्यू प्रोवाइड करता है.

किसने  बनाया ये रोबोट?

वैसे तो ये तकनीक अमेरिका की है, लेकिन इसे भारतीय परिस्थितियों के अनुसार मॉडिफाई किया गया है.बता दे मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी RoboEdge Technologies ने इसे कस्टमाइज किया है और BCCI ने इसका ट्रायल सफल रहने के बाद आईपीएल में शामिल किया.

कब हुआ सोशल मीडिया पर वायरल?

आईपीएल के एक मैच के दौरान यह रोबोट डॉग मैदान के किनारे टहलता नजर आया.तभी एक असली कुत्ता भी उसके पास आया और दोनों के बीच 'मुलाकात' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे 'IPL का सबसे क्यूट मोमेंट' कह रहे हैं.

आईपीएल में रोबोट डॉग की मौजूदगी यह प्रूव करती है कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भविष्य की तकनीकों का टेस्टिंग ग्राउंड बनता जा रहा है.आने वाले दिनों में और भी हाईटेक सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं.