टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. कारण स्पष्ठ था कि क्योंकि भारत में चल रही दिलीप ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम का चयन किया गया है. फिलहाल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चेन्नई में अपना प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में शेयर किया है.

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत को इस वीडियो में देखा गया है. जिसमें तमाम खिलाड़ी मैदान में पसिना बहाते नजर आ रहे है. वहीं इस वीडियों में रोहित और विराट अपने फिटनेश का नमूना पेश कर रहे है और अपने फेवरेट शॉट खेलते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान रोहित शर्मा अपने फेवरेट पुल शॉट भी खेले. जिसकी तारिफ खुब हो रही है.

बांग्लादेश की बढ़ सकती है मुश्किल

बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए वीडियों के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर चेन्नई में भारतीय कप्तान रोहित और विराट का बल्ला चला तो बांग्लादेश की दिक्कत बढ़ सकती है. क्योंकि लंबे समय के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतर रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपने बेहतरिन बल्लेबाजों को मौका दिया है. ऐसे में रोहित पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेंगे. अगर रोहित 50 से अधिक गेंद खेल जाते है तब भारतीय टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच जाएगी. वहीं अगर रोहित जल्द आउट हो जाते है तो विराट पारी को संभालने के लिए मैदान में आएंगे. और चेन्नई के ग्राउंड में विराट का रिकॉर्ड वर्तमान में सभी खिलाड़ियों से अच्छा है. लिहाजा यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश को मुश्किल में डाल सकते है.