TNP DESK:रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नया दौर शुरू होने जा रहा है. तो वही आज बीसीसीआई दोपहर के 1:30 बजे मुंबई के ऑफिस में चयन समिति की बैठक के दौरान होने वाली इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम और नए कप्तान की घोषणा करेगा.मिली जानकारी के अनुसार, 25 साल के बैट्समैन शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा.

कप्तानी की दौड़ में गिल सबसे आगे

आपको बताए शुभमन गिल ने हाल ही में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है और भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी नेतृत्व किया है. तो ऐसे में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने आने वाले समय में उन्हें कप्तान के रूप में तैयार कर रहे है.जहां शुभमन गिल ने 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच सेंचुरी और सात हॉफ सेंचुरी शामिल हैं.साथ ही उनकी शांत और रणनीतिक सोच ने उन्हें कप्तानी के लिए अच्छा उम्मीदवार बनाया है.

अन्य प्लेयर्स पर विचार

शुभमन गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पहले भी टेस्ट में कप्तानी की है, उनको भी कप्तान बनाने पर चर्च की जा रही थी.लेकिन उनकी पीठ की चोट के कारण उन्हें कप्तानी करने का मिला नहीं पाया.बात करे अगर एक्सपीरियंस्ड प्लेयर रविचंद्रन अश्विन की तो उन्होंने भी बुमराह और रवींद्र जडेजा को कप्तानी के लिए समर्थन दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने युवा नेतृत्व की दिशा में कदम बढ़ाया है.

इंग्लैंड दौरे की तैयारी

भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने वाली है,जहां इस दौरे में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.वही इस मैच में नए कप्तान शुभमन गिल के कई सारी चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है साथ ही पहली बड़ी परीक्षा देनी पड़ सकती है .वही गौतम गंभीर 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे ताकि टीम की तैयारी सुनिश्चित की जा सके. 

बता दे शुभमन गिल का चयन भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत का संकेत देती है.उनका खेलने का तरीका और उनकी युवा ऊर्जा टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने मे मददगार साबित हो सकती है.