टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- कभी-कभी कुछ ऐसी खबरे आती है, जिसे सुनकर ही अजीब लगता है. लोग सोचते है कि भला ऐसे कैसे हो सकता है, क्योंकि सबकुछ कायदे और सलीके से एक योजना के मुताबिक आयोजन होता है. हकीकत को समझे तो ये हो जाता है. इसमे कोई कुछ नहीं कर सकता .

लिफ्ट में फंस गये अंपायर

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में के तीसरे दिन ऐसा ही कुछ देखने को मिला. लंच के बाद खेल शुरु होने में एक अजीबोगरीब चिज का गवाह बना. दरअसल, कुछ ऐसी चिज के लिए मैच रुका रहा, जिसकी लोग कोई कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. दरअसल, सभी खिलाड़ी और ऑन-फील्ड अंपायर मैदान में आ गए थे, लेकिन खेल कुछ मिनटों तक शुरू नहीं हुआ क्योंकि थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंस गए थे. अपनी सीट पर वापस नहीं आ सके थे. ऐसी हालत में प्लेयर्स मैदान में इस बात से अनजान थे. खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी काफी देर के बाद मिली, जब मैदानी अंपायरों ने इस स्थिति के बारे में जानकारी दी . हालांकि, थर्ड अंपयार कुछ समय बाद वापस अपनी कुर्सी पर आ गये और इसके बाद मैच शुरु हुआ.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

मैच मे ये अजीबो गरीब घटना को किसी भी क्रिकेट फैंस ने सुना तो हैरान रह गया. इससे ये समझ में आया कि कोई छोटी सी घटना भी कितना बड़ा फर्क किसी आयोजन पर ला सकती है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा. इस पांच दिनी खेल को ऑसीज टीम ने 79 रनों से जीत लिया. पाकिस्तान की टीम मेजबान कंगारू टीम के दिए 317 रन के टारगटे को दूसरी इनिंग मे नहीं बना सकी. पूरी पाक टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गई. कप्तान पैट कमिंस को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने पहली और दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट निकालकर दस विकेट लिए. मेलनबर्न में ये टेस्ट मैच क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ अंपायर के लिफ्ट में फंसने के चलते भी याद रखेंगे.