टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): पेरिस ओलिंपिक में भारत ने एक ओर मेडल जीत ली है. ओलंपिक के छठे दिन यानी 1 अगस्त को भारतीय खिलाड़ी ने अपना दमखम दिखा कर भारत की झोली में तीसरा मेडल डाल दिया है. बता दें कि 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के मेंस कैटेगरी में भारत के शूटर स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल की है.

पहली बार ओलंपिक में भारत ने जीता तीन मेडल

यहां ध्यान रहे कि यह पहली बार है जब ओलंपिक में भारत ने शूटिंग खेल में तीन मेडल जीता है. रविवार यानी 28 जुलाई को भारत की बेटी मनु भाकर ने अपना पहला मेडल जीता था. जिसके बाद 30 जुलाई को मनु भाकर औऱ सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जिसके बाद आज यानी 1 अगस्त को भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है. इस इवेंट में चीन के लियू युकुन ने गोल्ड मेडल जीता है तो वहीं युक्रेन के कुलिश सेरही ने सिल्वर मेडल जीता है. मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा, 'मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता. फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कने तेज हो गई थीं.