टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS):  विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पहला टी-20 सीरीज आज शुभमन गिल के नेतृत्व में खेला जाएगा. आज का मैच टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाना है. यह मैच हरारे स्पोटस्र क्लब में खेला जाना है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज है. वहीं आज के मैच में भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जिम्बाब्वे पहुंचे है.

जिम्बाब्वे पर भारी है भारतीय टीम

अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो भारतीय टीम अपने प्रतिद्वंदी जिम्बाब्वे पर भारी है. क्योंकि दोनों टीमें टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 8 बार आपस में भिड़ चुकी है, जिसमें भारतीय टीम ने 6 मैच तो जिम्बाब्वे ने 2 जीत हांसिल की है. वहीं जिम्बाब्वे में भारत का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. जिम्बाब्वे में टीम इंडिया अभी तक एक भी टी-20 सीरीज नहीं ही है. हालांकि, टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में काफी यंग खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में सभी दर्शकों कि निगाहें इस यंग टीम पर है, क्योंकि जब भी रोहित की कप्तानी में टीम जिम्बाब्वे गई है, हर बार भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे की धरती पर भारत का झंडा फहरा कर आई है. ऐसे में सभी यंग खिलाड़ियों पर इसका दवाब  

इन यंग खिलाड़ियों को मिला मौका

 

भारतीय टीम में ऐसे तो सभी यंग खिलाड़ी है, लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे है. जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे  है. वहीं जिम्बाब्वे दौरे के लिए 3 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हे टी-20 विश्व कप 2024 के स्क्वॉड से शामिल किया गया था. हालांकि तीनों खिलाड़ी बारबाडोस में तूफान में फंस गए थे, ऐसे में तीनों खिलाड़ी सीरीज के शुरूआती 2 मैच नहीं खेलेंगे. इसलिए बीसीसीआई ने 3 नए प्लेयर्स को रीप्लेसमेंट के तौर पर भेजा है. जिसमें ओपनर साई सुदर्शन, विकेटकीपर जितेश शर्मा और पेसर हर्षित राणा को चुना गया है. ऐसे में सभी यंग खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा प्रेशर है कि वो अपने अच्छे प्रदर्शन से बोर्ड के नजर में आए ताकी उन्हें और मौका मिल सके. क्योंकि टी-20 फॉरमेट से रोहित शर्मा, विराट कोहनी औऱ रविंद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया है. जिसे देखते हुए सभी यंग खिलाड़ी ग्राउंड में जी तोड़ पसेना बहा रहे है.

दोनों टीमों का प्लेइंग -11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान)अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा और मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा , ब्रैंडनमावुता और मुजारबानी ब्लेसिंग.