धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल सहित झारखंड के सबसे चर्चित हत्याकांड में बुधवार को लोअर कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर सहित चार लोगों की हत्या में बुधवार को कोर्ट ने फैसले की तिथि तय की है.
इस फैसले को लेकर सिंह मेंशन और रघुकुल के लोगों की धड़कनें भी तेज है. धनबाद के लोगों के बीच भी फैसले को लेकर उत्सुकता है. 21 मार्च 2017 की शाम 7:00 बजे स्टील गेट पर नीरज सिंह, उनके पीए अशोक यादव, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी और ड्राइवर को गोलियों से भून दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट सौंपी थी. फैसले को लेकर पुलिस भी चौकस है.
धनबाद थाना के साथ-साथ पुलिस लाइन से पुलिस बल की तैनाती की गई है. न्यायालय परिसर से लेकर सराय ढेला और झरिया क्षेत्र में भी विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है. फैसला के बाद दोनों पक्षों में माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस सजग है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि फैसले को देखते हुए सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की गई है. यह एक ऐसा हत्याकांड था जिसकी गूंज झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश तक सुनाई दी थी. पूरा कोयलांचल हिल गया था. घटना में अंधाधुंध फायरिंग की गई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments