टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान औऱ झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अखबारों की सुर्खियों पे छाए हुए है. हाल ही में उन्होंने रांची के सिविल कोर्ट में अपने दोस्त के खिलाफ 15 करोड़ के धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी हुक्का पीते हुए नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद से अपनी फिटनेश औऱ सादा जिंदगी जीने के लिए जाने जाते है. धोनी को देख कई फैंस उनके दिवाने भी है. लेकिन हाल के दिनों में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल चल रहा है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी जन्मदिन मनाते दिख रहे है. साथ ही इस वीडियों में देखा गया की धोनी के अगल-बगल कुछ लोग हैं. इसी दौरान कैप्टन कुल हुक्का पी रहे है. धोनी ने पहले हुक्का मुंह में लगाकर धुआं खींचा और फिर वो धुंआ बाहर करते हुए दिखे. वहीं इस वीडियों के सामने आने के बाद दर्षक अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कर रहे है.

कुछ फैंस माही के साथ तो कई लोग ने किया ट्रोल

वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोग माही के साथ दिखे, तो कई लोगों ने पूर्व भारतीय कैप्टन को ट्रोल कर रहे है. कुछ फैंस का कहना है कि माही की मर्जी वो जो चाहे करे. इससे किसी को कुछ लेना देना नहीं चाहिए. तो वहीं कुछ फैंस उनकी तारीफ करते हुए कह रहे है कि आईपीएल जीतने की खुशी में अभी से पार्टी कर रहे माही भाई. तो वहीं माही के ट्रोलर्स का कहना है कि माही अपने फिटनेस के बारे में जाने जाते है, और अचानक उनका हुक्का के साथ वीडियो डालना उनके फैंस पर गलत प्रभाव पड़ेगा.