रांची(RANCHI):  वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने गेंद से कहर बरसा रहे थे. उनकी गेंद पर बल्लेबाज डर कर मैदान में खेल रहे थे. जिस तरह से गेंदबाजी की उसकी तारीफ हर तरफ अब भी हो रही है. लेकिन एक सवाल पूरे वर्ल्ड कप में सुनाई दे रहा था की मोहम्मद शमी को सजदा करने से मैदान में रोका गया. यह सवाल देश ही नहीं देश से बाहर भी कुछ लोग उठा रहे थे.आखिर शमी विकेट लेने के बाद सजदा करते करते क्यों रुक गए. शमी विकेट लेने के बाद घुटने पर बैठे लेकिन वापस से उठ खड़े हुए इस फोटो को भी खूब वायरल किया गया.सभी सवालों पर शमी ने चुप्पी साध रखी और पूरी शिद्दत से अपने खेल पर ध्यान दिया.

यह सवाल सबसे अधिक पड़ोसी देश से आ रहा था. सोशल साइट पर कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस फोटो को टैग कर सवाल लिख रहे थे. इस पूरे सवाल का जवाब शमी ने खुद दिया है. शमी ने वैसे लोगों को निशाने पर ले कर कहा कि उन्हे किसी ने रोका नहीं है. उन्हे गर्व है कि वह एक हिन्दुस्तानी मुसलमान है. जब उनका मन करेगा वह सजदा करेंगे. लेकिन जिस तरह से हवा फैलाई गई है वह सही नहीं है. हमें पूरी आजादी है. उस दिन पाँच विकेट लिया और घुटने पर बैठ गया इसे ट्रोल आर्मी ने मुद्दा बना दिया.

उन्होंने बताया कि उससे पहले भी कई बार मैच में पांच से अधिक विकेट लिया था उस समय किसी ने सवाल नहीं पूछा. वह भारत में रहते हैं और जब उनका दिल करेगा वह सजदा कर सकते हैं. हमें किसी ने रोका नहीं है. खेल के मैदान में हम पूरी शिद्दत के साथ अच्छा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ लोग हमेशा ऐसा करते रहते हैं उन्हें खुद कोई काम होता नहीं तो सोशल साइट पर अनर्गल बयान और टेक्स्ट लिखते है. ऐसे लोगों को ज्यादा तरजीह नहीं देते हैं.                

      .