टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भीड़भाड़ वाली ट्रेन में सीट ढूंढना काफी मुश्किल काम है. कई बार ऐसा होता है जब हमें ट्रेन में खड़े होने के लिए जगह खोजने में भी परेशानी होती है. ऐसी ट्रेनों में चढ़ना भी एक संघर्ष है और अंदर जाने के लिए आपको खुद को निचोड़ने की जरूरत पड़ जाती है.

यात्रियों को फर्श पर लेटे या बैठे देखना भी लोकल ट्रेनों का उपयोग करने वालों के लिए एक आम दृश्य है. हालांकि, कुछ लोग अपनी समस्याओं को हल करने और हर चीज का रास्ता खोजने के लिए पर्याप्त 'जुगाड़ू' होते हैं और जब भारतीयों की बात आती है, तो ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे हम हल नहीं कर सकते हैं या कोई समाधान नहीं ढूंढ सकते हैं.

वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

एक वीडियो जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. इस वीडियो में आपके सामने पेश है इंडियन स्पाइडरमैन. जी हां, स्पाइडरमैन. युवक को आप इस वीडियो में स्पाइडरमैन बने देख सकते हैं. वीडियो में दिख रहे शख्स को इस अद्भुत तकनीक का इस्तेमाल करते हुए भीड़भाड़ वाली ट्रेन में सीट पाने के लिए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत एक आदमी द्वारा हैंडरेस्ट का उपयोग करते हुए और कुशलता से झूलते हुए होती है. वह अपने पैरों को हवा में लटके हुए एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर छलांग लगाता है. इस बीच, कई यात्रियों को फर्श पर सोते हुए देखा जा सकता है (शायद इसी वजह से उन्होंने गर्मी में अपने पूरे रास्ते झूलने का फैसला किया). फिर वह आसन पर पहुंचकर विश्राम करता है.

40 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देखा

जब से इस वीडियो साझा किया गया है, वीडियो को लगभग 40.7k बार देखा गया है और 2,500 से अधिक लाइक्स मिले हैं. इसे गौरांग भारद्वा नाम के ट्विटर यूजर ने गुरुवार को ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "स्पाइडरमैन इन इंडिया."

इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार लेकिन दुखद... कैसे सुधरेगा देश.' एक दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, "बस एक सामान्य वर्ग का आदमी अपनी सीट खोजने की कोशिश कर रहा है." वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि "यह एक सस्ता स्पाइडर मैन है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा "स्पाइडरमैन - रेल-वे होम.”