रांची (RANCHI) राजधानी रांची में आयोजित दुर्गा पूजा के मद्देनजर 2 अक्टूबर को सप्तमी पूजा प्रारंभ होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था भी राजधानी रांची की बदल जाएगी. यह व्यवस्था 5 अक्टूबर तक लागू रहेगी. 2 अक्टूबर से भारी वाहनों का प्रवेश 4 दिनों के लिए बंद रहेगा. इस दौरान पिस्का मोर से हजारीबाग रोड की ओर जाने वाली बड़ी गाड़ियां तिलता चौक रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी होकर जाएंगी. वहीं हजारीबाग रोड से लातेहार पलामू गढ़वा की ओर जाने वाली गाड़ियां रिंग रोड तिलता चौक होते हुए जाएंगी. खूंटी की ओर से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे. जमशेदपुर से हजारीबाग जाने वाले भारी वाहनों का भी परिचालन रिंग रोड होकर होगा.
शहर के अंदरूनी हिस्सों में इस तरह चलेंगे वाहन
दुर्गा पूजा के सप्तमी के दिन से शहर के अंदरूनी हिस्सों में वाहन के जो रूट हैं वह लालपुर से को वनवे में रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे. कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटा टोली होकर गंतव्य तक जाएगी.जबकि कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक. लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक. बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रैकर पडाव आकर एवं डांगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक आ सकेंगे.
मेन रोड में शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित
हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक कडरू सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटा टोली जा सकती हैं. कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर रणधीर वर्मा चौक करम टोली से बूटी मोर होते हुए जमशेदपुर या कांटा टोली की तरफ जा सकती है. मेन रोड में शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा जबकि शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं पिस्का मोर से न्यू मार्केट की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियां शाम 4:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक की ओर आएंगी. हरमू से रातू रोड आने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा. दोपहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मीनाक्षी सिनेमा मॉल एवं रातू रोड होकर पिस्का मोर की ओर जाएंगे.
निजी एवं यात्री वाहन
सभी प्रकार के निजी वाहन ऑटो, ई रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा. सुजाता चौक की ओर से मेन रोड में आनेवाले सभी निजी वाहन जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही जा सकेंगे. सभी प्रकार के ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन बिरसा चौक से डोरंडा, सुजाता चौक, बहुबाजार, कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्युकलियस माल चौक होकर परिचालन होगा. वापसी में ऐसे वाहन जेल चौक लालपुर चौक, डांग्राटोली चौक, कांटाटोली चौक, सुजाता चौक राजेंद्र चौक होकर गंतव्य तक जा सकेंगे.
Recent Comments