टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में जल्द ही शादियों का सीजन आने वाला है. लेकिन शादी से पहले लड़की और लड़के के मन में काफी सवाल रहते हैं कि क्या वो मेरे लिए सही होगी या होगा? मेरे परिवार के साथ व्यवहार कैसा रहेगा? मैं जैसा या जैसी सोचती हूं वो भी वैसा सोचता होगा और भी बहुत कुछ. जो दोनों के लिए जानना और समझना काफी अहम होता है. अगर इन सब मामलों में किसी से गलती हो जाए  तो फिर वो पूरी जिंदगी भर सिर्फ पछतावा ही कर सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे अहम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी से पहले जानना दोनों के लिए काफी जरूरी है.

दबाव में ना आए (Don't be under Pressure)

लड़के और लड़कियां अक्सर दबाव में आकर शादी कर लेते हैं और शादी के बाद हमेशा उन्हें इसका पछतावा होता रहता है. दरअसल, भारत में लोग अपने रिश्तेदार, परिवार और समाज क्या कहेंगे इसके कारण दबाव में आकर शादी कर लेते हैं. लेकिन इसके बाद वो पूरी जिंदगी इसी पछतावे में बिता देते हैं कि शायद अगर मैंने उस समय ना बोल दिया होता तो आज मेरी लाइफ अच्छी होती. इसलिए शादी के दौरान दबाव में आकर हां नहीं बोलें.

घर वालों े साथ-साथ अपनी खुशी भी देखिए

दरअसल, भारत के कई हिस्सों में ज्यादतर शादियां मां, पिता या रिश्तेदार के फैसले से होती है. शादी में लड़की की हामी नहीं पूछी जाती है. अगर परिजन को लड़का पसंद आ गया तो समझिये बिना लड़की से पूछे शादी के लिए हां कर दिया जाता है. ऐसे में लड़की अक्सर घरवालों की खुशी के लिए शादी कर लेती है लेकिन वो खुश नहीं रह पाती है. ऐसे में अगर लड़कियां घरवालों के साथ अपनी भी खुशी देखेंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा. अगर लड़की को रिश्ता पसंद नहीं है तो वो साफ इंकार कर दें.     

सिर्फ लुक्स पर ना जाएं, कैरेक्टर भी देखें

दरअसल, आजकल के शादियों में सबसे पहले परिजन या लड़का-लड़की एक दूसरे को लुक्स पर जज करते हैं. वो कैसा दिख रहा है, गोरा है या काला है. लेकिन उनके कैरेक्टर को जज नहीं करते हैं. और ज्यादातर शादियां यहीं पर फेल हो जाती हैं. दरअसल, किसी से शादी करने के लिए लुक्स से ज्यादा उसका कैरेक्टर जानना जरूरी है.      

शादी के बाद सब बदल जाएगा वाला सोच खराब

दरअसल, अक्सर लोग सोचते हैं कि पहले शादी कर लेते हैं फिर सबकुछ बदल जायेगा. लेकिन शादी के बाद ऐसा होता नहीं है और बातें काफी खराब हो जाती हैं. इसलिए शादी से पहले ही दोनों को एक दूसरों की आदतों के बारे में जान लेना जाहिए ताकि शादी के बाद सबकुछ ठीक से चले.