पटना(PATNA): मोकामा मे होने वाले विधानसभा उपचुनाव से लेकर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. तेजस्वी यादव ने मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को आरजेडी का कैंडिडेट बनाया है.

दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंची थी. तेजस्वी से मिलने के बाद उन्होंने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. यह बात निकलकर सामने आ रही है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीलम देवी को मोकामा उपचुनाव में जीत की अग्रिम बधाई दी है. गोपालगंज और मोकामा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा एक साथ की जाएगी.

पहली बार 2005 में विधायक बने थे अनंत सिंह

गौरतलब है कि पहली बार 2005 में बाहुबली अनंत सिंह जेडीयू की टिकट पर मोकामा से विधानसभा पहुंचे थे. फिर 2010 में विधायक बनें. 2015 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने जेल में रहकर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. 2020 में जब जेल में बंद अनंत सिंह को लालू यादव का साथ मिला, तब उन्होंने मोकामा सीट से एक बार फिर से  जीत हासिल की थी.