टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कभी आपने सुना है कि कोई गले लगाकर हजारों रुपए कमाता हो. अगर नहीं तो हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों को गले लगाकर मोटी रकम कमाता है. इतना ही नहीं हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं उसके पास गले लगने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहती हैं.

गले लगाने वाले इस शख्स का नाम ट्रेवर हूटन है, जो केवल 30 वर्ष का है. ट्रेवर अपने आप को प्रोफेशनल कडलर बताता है. ट्रेवर का दावा है कि गले लगने के लिए उसके पास लोगों की भीड़ लगी रहती है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेवर एक घंटे गले लगाने के वो सात हजार चार्ज करता है. ट्रेवर ने इसका नाम 'कडल थेरेपी'  रखा है. ट्रेवर का कहना है कि वो जो काम करते हैं उससे लोगों को शांति मिलती है और सुरक्षित भी महसूस करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेवर ये काम पिछले कई महीनों से कर रहा है. आपको बता दें कि ट्रेवर का ब्रिटेन में अपना ऑफिस भी है.

ये भी पढ़ें:

अब UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पहुंचे रांची, कहा- मतदाता अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें

ट्रेवर ने बताया कि कई लोग इस काम को गलत तरीके से देखते हैं. उन्होंने कहा कि ये केवल गले लगाने तक सीमित नहीं है. कडल चिकित्सक के साथ लोग समय, ध्यान और देखभाल रेंट पर ले रहे हैं. ट्रेवर ने बताया कि लोगों को शुरुआत में ये अजीब लगता है मगर समय के साथ लोगों को अच्छा लगने लगता है. उन्होंने बताया कि इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है और महिला, पुरुष दोनों मेरे पास पहुंच रहे हैं.