टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत त्योहारों का देश है, यहां हर महीने कोई ना कोई त्योहार आता ही रहता है. फिलहाल देश में धनतेरस और दिवाली की तैयारियां जोरों पर है. दिवाली हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. दिवाली दीपों का त्योहार है इसे भारत सहित पूरे दुनिया में मनाया जाता है. इस दिन लड़के और लड़कियां दोनों ट्रेडिशनल लुक्स (Traditional Looks) रखना पसंद करते हैं. दिवाली के दिन लोग वेस्टर्न लुक्स (Western Looks) रखने से परहेज करते हैं. खैर, आज हम आपको बॉलीवुड एक्टर रश्मिका मांडणा (Rashmika Mandanna) की ट्रेडिशनल लुक्स की फोटो दिखायेंगे जिसे लड़कियां दिवाली के दिन पहन सकती हैं. जिसमें आप काफी सुबसूरत के साथ-साथ पूरी ट्रेडिशनल और भारतीय लगेंगी.  

ब्लू कलर की ड्रेस में रश्मिका काफी खुबसूरत लग रही हैं. 

रश्मिका मांडणा ब्लू कलर की टॉप, पलाजो और दुपट्टा में काफी अच्छी लग रही हैं. 

ये स्काय ब्लू कलर का ड्रेस, जिसमें आप काफी अच्छी लग सकती हैं. इस ड्रेस को आप त्योहारों के अलावा भी पहन सकते हैं. 

क्रीम कलर का ये ड्रेस आपको काफी खुबसूरत लुक दे सकता है. 

सूट के अलावा आप दिवाली के दिन साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. ये भी काफी अच्छा लुक देगा.   

काफी कुबसूरत लगेगा ये ड्रेस 

ये लुक भले ही आपको पुराना लग सकता है लेकिन अभी भी इसकी काफी डिमांड है.