गोड्डा(GODDA)- झुंड से बिछड़े एक हाथी ने सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा और आसपास के इलाकों में उत्पात मचा दिया. इस दौरान ग्रानीणों ने हाथी को गांव से भगाने के क्रम में उस पर तीर से वार कर दिया. जिससे हाथी घायल हो काफी उग्र हो गया. जिसके बाद हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं दो अन्य को जख्मी कर दिया. बता दें कि वन विभाग की हाथी ड्राइव टीम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. वहीं दुमका और पाकुड़ वन विभाग की अपनी अपनी सीमा पर तैनात हैं.

रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह, गोड्डा