रांची (RANCHI) - राज्यपाल झारखंड रमेश बैस से गुरुवार को झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने राज भवन में भेंट कर नव वर्ष की बधाइयां दी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने झारखण्ड विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित साल 2022 की डायरी भी माननीय राज्यपाल महोदय को बतौर भेंट दिया.
राज्यपाल संग विधानसभा अध्यक्ष की भेंट, डायरी के साथ दी नव वर्ष की बधाइयां

Recent Comments