लोहरदगा (LOHARDAGA) - लोहरदगा के अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल के जंगल से एक बार फिर नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ की घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है. मौके पर नक्सलियों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. दोनों ही तरफ से लगातार रुक रुक कर गोलीबारी होती रही. मुठभेड स्थल से पुलिस ने हथियार, नक्सली वर्दी सहित कई सामाग्री बरामद किया है.
लोहरदगा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार के केरार और बुलबुल जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा, पन्द्रह लाख के इनामी नक्सली रविन्द्र गंझू के दस्ते के साथ आज चौथे दिन भी मुठभेड़ हुई, पुलिस को आज नक्सलियों के विरुद्ध सफलता प्राप्त हुई, नक्सलियों के हथियार, वर्दी सहित कई अन्य सामग्री मौके पर बरामद किया गया है, एएसपी अभियान सहित अन्य पुलिस के वरीय पदाधिकारी इस अभियान में मोर्चा संभाले हुए हैं, नक्सलियों के चारों ओर से घेरे जाने की सूचना है, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हमने भी वस्तु स्थिति से अवगत होने का कार्य किया.
Recent Comments