पटना (PATNA) - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद प्रकरण पर भी नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई बहस का मुद्दा नहीं है. कौन क्या पहनता है, कैसे पहनता है, सबकी अपनी मर्जी है. कोई माथे पर तिलक लगाता है. कोई सिर पर दुपट्टा रखता है, सबकी अपनी स्वतंत्रता है. कोई सर के ऊपर कुछ लगा लिया तो क्या बुरा है. मास्क पहनने को तो हम भी बोलते ही हैं.
हिजाब विवाद पर बोले नीतीश, कौन क्या पहनता है, कैसे पहनता है, सबकी अपनी मर्जी है

Recent Comments