लोहरदगा (LOHARDAGA) - SP द्वारा सेन्हा थाना अंतर्गत अति संवेदनशील उग्रवाद प्रभावित चाऊ, अलौदी,उरू,तोडार और आसपास के बूथों का निरीक्षण कर थाना प्रभारी सेन्हा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आसपास के ग्रामीणों से मुलाकात कर पंचायत चुनाव के दौरान की गतिविधियों के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई. इसके साथ ही ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments