पलामू (PALAMU) - अवैध खनन पर मुख्यमंत्री के कड़े तेवर का दूसरे दिन ही असर देखने को मिल गया. कोयल नदी से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को हैदरनगर पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले के बारे थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयल नदी से दो ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर हैदरनगर की ओर जा रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैदरनगर पंसा रोड से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है. बता दें कि पुलिस प्रशासन के कड़े रुख के बावजूद खुले आम अवैध बालू का कारोबार हैदरनगर और आसपास के इलाकों में चल रहा है.

रिपोर्ट : जफर हुसैन, पलामू