रांची(RANCHI): बोकारो से भाजपा के विधायक और विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की.उन्होंने ज्ञापन देते हुए राज्यपाल को झारसेवा पोर्टल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी. बिरंची नारायण ने कहा कि झारसेवा पोर्टल के ठीक से काम नहीं करने की वजह से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.इस पोर्टल में एंट्री नहीं हो पा रही है. जिस कारण लोगों को जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं.लोग आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं.अपने निर्वाचन क्षेत्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने राज्यपाल को समस्या के समाधान के लिए पहल करने का अनुरोध किया.
Recent Comments