धनबाद(DHANBAD) : बीसीसीएल मुख्यालय पर 55 दिनों से चल रहा धरना आज खत्म हो गया. आईटीआई पास और बीसीसीएल से अप्रेंटिस किये छात्र रोजगार की मांग पर 55 दिनों से धरने पर थे. उन्होंने ठान रखी थी की नौकरी लेंगे या फिर यहीं से उनकी अर्थी उठेगी. आज सांसद पशुपतिनाथ सिंह धरना स्थल पर पहुंचे ,उसके बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर बीसीसीएल के सीएमडी से बातचीत की. सीएमडी ने छात्रों की मांगों को 15 अगस्त 22 के भीतर पूरी करने की बात कही. कहा कि उन्हें इस अवधि में रोजगार से जोड़ दिया जाएगा. सीएमडी के जवाब से संतुष्ट होकर आंदोलनकारी छात्रों ने आज संध्या 5 बजे से धरना खत्म कर दिया. देखना होगा कि उनकी मांगे निर्धारित अवधि में पूरी होती है या फिर आगे उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ता है.
DHANBAD: नौकरी के लिए 55 दिनों से धरना दे रहे छात्रों का आंदोलन हुआ ख़त्म

Recent Comments