रांची(RANCHI)-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी और अतनु दास ने मुलाकात की. मौके पर दीपिका कुमारी और अतनु दास ने मुख्यमंत्री के समक्ष बीते दिनों में आयोजित टोक्यो ओलंपिक 2020 के अनुभवों को साझा किया. इन दोनों तीरंदाजी खिलाड़ियों ने राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को मिल रहे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. भेंटवार्ता के क्रम में तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे आगामी खेल प्रतियोगिता में झारखंड और देश का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी.वहीं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी और अतनु दास के टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनकी बेहतर प्रदर्शन की सराहना की. मौके पर दीपका के माता पिता भी मौजूद रहे.
सीएम हेमंत सोरेन ने दीपिका और अतनु दास को किया सम्मानित

Recent Comments