धनबाद(DHANBAD)- झारखंड सरकार के पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल मैथन छठ घाट पहुंचे. जहां उपायुक्त धनबाद संदीप सिंह, सदीक, एडीएम, बीडीओ, सीओ ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. स्वागत के बाद वे उपायुक्त के गाड़ी में बोट घाट पहुंचे. जहां नाविकों से उसकी समस्याओं को सुना और नाविकों को बिना लाइफ जैकेट के कोई भी नाव की सैर ना करने का निर्देश दिया.जिसके बाद डीजीएम के साथ से सीधे चैयरमेन हाउस पहुंचे.