जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के मानगो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने रविवार को मानगो चौक पर मछली से लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा और उसमें छुपा कर रखा हुआ 360 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन कोलकाता के कोलाघाट से मछली लेकर आ रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर मानगो पुलिस द्वारा मानगो चौक पर गस्ती के दौरान वह पकड़ा गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. वहीं गाड़ी मालिक और एक लेबर से पूछताछ हो रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments