लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर तमाम अधिवक्तागण के अलावे न्यायिक पदाधिकारी शामिल हुए और मौके पर सभी ने जमकर झूमर में झूमे. प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र बहादुर पाल, सीजेएम, डीजे वन सहित तमाम न्यायिक पदाधिकारियों ने करमा के महत्व पर अपने विचार को रखा.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Recent Comments