पलामू (PALAMU):  एसीबी की टीम ने पलामू जिले के चैनपुर अंचल कार्यलय के राजस्व कर्मचारी को 10 हजार घूस लेते हुए राजस्व कर्मी के प्राइवेट कर्मी और राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम पलामू के चैनपुर अंचल में तैनात हैं. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम वादी से जमीन के प्लाट को ऑनलाइन चढ़ाने एक मामले में 12 हजार घूस की मांग किये थे.  जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद वादी के द्वारा इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की गई.

रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू