धनबाद(DHANBAD):  तरुण प्रकाश ने आज  पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया.  इसके पूर्व वह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर पदस्थापित थे. भारतीय रेल सिगनल सेवा 1988 बैच के अधिकारी तरुण प्रकाश को रेलवे में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव है.  उन्होंने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सिगनल विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य किया है. यह जानकारी वीरेन्द्र कुमार,मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है.