टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया डिवाइस Surface Go 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. यह माइक्रोसॉफ्ट का पहला डिवाइस है जिसमें प्री-लोडेड विंडोज़ 11 दिया जा रहा है. Surface Go 3 में Intel Core i3 10th-generation प्रोसेसर दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह 60 प्रतिशत से भी ज्यादा फास्ट काम करेगा. इसके डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन Surface Go 2 के जैसा ही है. इसमें 10.5 इंच का डिस्प्ले, 1080p का फ्रन्ट और रियर कैमरा और साथ ही डॉल्बी साउन्ड टेक्नॉलजी दिया गया है.
भारतीय बाजार में Surface Go 3 की कीमत क्या है?
Surface Go 3 की कीमत की बार करें तो 10th जेनरेशन वाले इंटेल प्रीमियम पेंटियम गोल्ड प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB SSD वाले इस डिवाइस की कीमत 57,999 रुपए है. वहीं इसके साथ Surface Pen की कीमत 9,699 रुपए है और प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को यह कॉम्प्लीमेंट्री के तौर पर दिया जाएगा. इस टैबलेट को ग्राहक 23 नवंबर से अमेजन से खरीद सकते हैं.
Recent Comments